About Event
जिला पटियाला के गांव बादशाहपुर में मोदी फॉर पीएम की पंजाब टीम के सदस्यों ने बैठक की। जिसमें मोदी फॉर पीएम के स्टेट कनवीनर पूरन परदेसी तथा भारतीय किसान यूनियन, भारतीय जनता पार्टी, तथा शिरोमणी अकाली दल के प्रधान एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिसमें सरदार हरजीत सिंह भुल्लर की अध्यक्षता मे पंजाब में होने वाले इलेक्शन के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में लोगों को सम्बोधित करते हुए पूरन परदेसी जी ने बताया कि मोदी जी की जीत 2019 में निश्चित है और मोदी जी ने देशहित में बहुत अच्छे काम किये है। अब मोदी जी को हमें 2019 में प्रधानमंत्री बना कर देश को आगे ले जाना है।
इस बैठक में सरदार हरजीत सिंह भुल्लर को जोन कनवीनर नियुक्ति किया गया। इस मौके पर मोदी फाॅर पीएम के पटियाला प्रधान श्री रजिंदर सिंह, को–कनवीनर श्री अनिल भल्ला, पजांब मीडिया प्रभारी श्री पी.के. भगत, श्री गुरुसेवक सिंह मीत, प्रधान शिरोमणि अकाली दल पटियाला, श्री कुलदीप सिंह भिंडर मेंबर किसान मोर्चा बीजेपी ,श्री सतपाल सिंह मेंबर किसान मोर्चा, श्री लखविंदर सिंह भुल्लर मेंबर किसान मोर्चा, श्री लखविंदर सिंह नकोदर मेंबर किसान मोर्चा, श्री अवतार सिंह पूर्व सरपंच शिरोमणि अकाली दल, श्री सुखदेव सिंह मेंबर बीजेपी पार्टी, श्री गुरुदेव सिंह मेंबर बीजेपी पार्टी, श्री अवतार सिंह बादशाहपुर, श्री हरदीप सिंह शिरोमणि अकाली दल, श्री परमजीत सिंह शिरोमणि अकाली दल, श्री कुलविंदर सिंह मेंबर पंचायत, श्री बलदेव सिंह मेंबर बीजेपी पार्टी, श्री अवतार सिंह मेंबर बीजेपी किसान मोर्चा, श्री बचित्तर सिंह कालो मेंबर बीजेपी पार्टी आदि शामिल थे।