मोदी फॉर पीएम ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर मनाया जश्न
Events-Modiforpm-Jammu-12082019234538

Date: Aug 12, 2019

Venue: जम्मू

Place/Address: Jammu, Jammu and Kashmir, India

Coordinator Information:

Name:
Subash Chander Baba Ji
Email Id:
jandk@modiforpm.org
Contact:
+91 9596904724
Bio:
Subhash Chander Baba Ji was born on 9 October 1957 in a small village Nai Basti in Jammu district. He is a dedicated social worker and believes in the giving back to the society by taking initiatives toward the welfare of the poor and underprivileged people and farmers in Jammu and Kashmir.

About Event

मोदी फॉर पीएम ऑर्गनाइजेशन की टीम ने जम्मू के ब्लॉक मड़ के गांव चन्नोचक में अनुच्छेद 370 के हटने से कश्मीर को मिली वास्तविक स्वतंत्रता का जश्न मनाया। इसकी कार्यक्रम अध्यक्षता जम्मू कश्मीर के प्रदेश संयोजक श्री सुभाष चंद्र बाबा जी ने की। इस कार्यक्रम में पंजाब प्रदेश संयोजक श्री पूरन परदेसी, श्री रविंद्र सिंह पठानिया, श्री अर्पण भगत और पटियाला जिला के प्रधान श्री रजिंदर सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए। 

इस मौके पर सुभाष चंद्र बाबा जी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पिछले 70 सालों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। इस गुलामी की जंजीरों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री श्री अमित शाह ने हमें आजाद करवाया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं। 

इस मौके पर विशेष मेहमान श्री पूरन परदेसी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को अनुच्छेद 370 के हटने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हो सका उसे मोदी जी ने करके दिखाया है और जम्मू कश्मीर की तरक्की के लिए इसका हटना बहुत जरूरी था। 

इस मौके पर मोदी फॉर पीएम ऑर्गनाइजेशन के वॉलेंटियर्स ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया। इस मौके पर बीजेपी प्रवक्ता श्री काकू मेहता, लेबर यूनियन स्टेट वाइज प्रेसिडेंट श्री मदन लाल, प्रेसिडेंट श्री चमन लाल, प्रोफेशनल सेक्रेटरी श्री रोनक लाल, अजैब सिंह केवल कृष्ण, स्वर्ण सिंह, श्याम लाल, वचन लाल, सोमनाथ व्यापार मंडल के अमित भगत, श्यामलाल, मुकेश कुमार, विकी कुमार, जितेंद्र कुमार, मोहनलाल, शमशेर चांद, किसान सेल की सुषमा जमवाल, करण कुमार ,नेब सरपंच हरबंस लाल, पंच नथुराम, पूर्व पंच सुरिंदर, बिट्टू कुमार, बाबू राम, दर्शन लाल, बिशन दास, सोहनलाल, सूबेदार राजकुमार  बोधराज, बीडीसी यूनियन के वीर सिंह, प्रीतम सिंह, बोध राज शर्मा, अफसर सिंह, रतन लाल शर्मा, परषोत्तम सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Our Guest

  • NA

Contact Us