मोदी फॉर पीएम की टीम ने मनाया राम जन्म भूमि शिलान्यास का जश्न
Events-Modiforpm-Pathankot-06082020015430

Date: Aug 05, 2020

Venue: सुंदरचक

Place/Address: Pathankot, Punjab, India

Coordinator Information:

Name:
Puran Pardesi
Email Id:
puranpardesi6@gmail.com
Contact:
+91 9914118500
Bio:
Mr. Puran Pardesi is a politician, social worker, and a well-known artist & singer from the Punjabi film industry. He has received many awards & recognitions for his extraordinary work in the entertainment field. In 2010, he joined Modi For PM & got involved in various ground-level activities to serve the people of his city, state & nation. And since then, he has been actively involved in many philanthropic activities like organizing blood donation camps & tree plantation drives, providing essentials school supplies to underprivileged children & creating awareness about Swachh Bharat Abhiyan & the government's other welfare schemes. 

About Event

मोदी फॉर पीएम संगठन की टीम ने पठानकोट के हल्का भोआं के सुंदरचक में राम जन्म भूमि के शिलान्यास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व ज़िला प्रधान श्री विपन महाजन जी, उनके साथ शिवसेना पंजाब युवा प्रभारी श्री सौरव दुबे शामिल हुए। 

राम जन्म भूमि केशिलान्यास के शुभ अवसर पर श्री विपिन महाजन जी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का शुभ दिन 500 साल के बाद आया है। 5 अगस्त का दिन आने वाली पीढ़ियों तक मार्गदर्शन करता रहेगा तथा इतिहास में  लिखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग खुश किस्मत है जो भगवान श्री राम जी का मंदिर बनते हुए देख रहे है। 

इस अवसर पर श्री सौरव दुबे, मोदी फॉर पीएम ऑर्गेनाइजेशन के उत्तर भारत एवं पंजाब संयोजक श्री पूरन परदेसी और मोदी फॉर पीएम के हल्का भोआ के प्रभारी श्री रवीन्द्र पठानिया ने 108 दीप प्रज्वलित कर लड्डू बांटकर सभी को शुभकामनाएं दी।

इस शुभ अवसर पर आए हुए मेहमानों में आरएसएस के वरिष्ट मेंबर श्री महेंद्र शर्मा, मोदी फॉर पीएम के पंजाब मीडिया प्रभारी श्री पीके भगत, बीजेपी के रवि शर्मा, अनिल नीला ग्राम पंचायत, एडवोकेट दीपक रासूत्रा तथा  मोदी फॉर पीएम की टीम से  श्री राज कुमार भगत, श्री राणा ठाकुर, लखविंदर, मखन भगत, नागेश पाठनिया, अशोक दुबे मनोज दुबे, गोपाल व अन्य सदस्य शामिल हुए।

Our Guest

  • श्री विपन महाजन

Contact Us