प्रयागराज टीम ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश
Events-Modiforpm-Prayagraj-22072021220327

Date: Jul 22, 2021

Venue: NA

Place/Address: Prayagraj, Uttar Pradesh, India

Coordinator Information:

Name:
Sharda Shankar Singh
Email Id:
up@modiforpm.org
Contact:
9682821212
Bio:
I am Sharda Shankar Singh was born on 15th of August 1954 and brought up in Holy city of Varanasi & presently situated at Jhansi after working for 42 years in Sales tax department I superannuated from Gazzated officer post in 2014. Also i have been actively working as member of RSS from 33 years.

About Event

मोदी फॉर पीएम संगठन की उत्तर प्रदेश सचिव डॉ. रश्मि शुक्ला के नेतृत्व में प्रयागराज के सदस्यों ने कई प्रकार के पेड़ और पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही कबाड़ से जुगाड़ पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसके अंतर्गत बताया कि घर पर रखे बेकार मिट्टी के बर्तनों में पौधौ का रोपण कर बर्तन जो बेकार दिख रहा है वह बेकार बर्तन पर्यावरण के लिए कितना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया। 

इस कार्यक्रम में शीवा कांत, उदय, राम प्रकाश आदि मालियों ने बताया कि कौन कौन से पौधे घर पर, बाहर लगाना चाहिए। साथ में किस प्रकार से लगाना चाहिए सभी जानकारी विस्तार से सरल ढंग से बताई। 

सोनम पांडेय, अर्चना, श्रुती, टुक्कू ने अपने अपने विचार से पर्यावरण का महत्व बताया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव डॉ. रश्मि शुक्ला ने 'जब पेड़ लगाना, तब सावन मनाना" , "मास्क लगाओ, जीवन बचाओ" दिया। 

सोनम पांडेय जी ने कहा कि कोरोना महामारी से हमको सीख लेनी चाहिए कि ऑक्सीजन की पूर्ति पेड़ से होती है इसलिए हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाना है। वर्षा ऋतु में पौधे जल्दी पनपतें हैं और उपलब्ध भी आसानी से हो जातें हैं। कार्यक्रम का समापन सावन गीत-संगीत से हुआ।

Our Guest

  • NA

Contact Us