Date: Jul 09, 2022
Venue: जंतर मंतर
Place/Address: Delhi, Delhi, India
आज दिल्ली में मंडी हाउस से जंतर मंतर तक निकाले गए 'संकल्प मार्च' में मोदी फॉर पीएम संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक श्री रोहित गंगवाल जी ने देश भर में हो रही हिंदुओं की हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लाखों हिन्दू भाइयों व भाजपा नेता, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संरक्षक, मोदी फॉर पीएम डॉ. विजय सोनकर शास्त्री जी के साथ शामिल होकर कहा देश "संविधान से चलेगा शरिया से नहीं" , "हम हिन्दू जगाने आये हैं हिन्दू जगा कर जाएंगे"। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री अलोक कुमार जी जी से रोहित जी ने हिन्दू भाइयों पर हो रहे अत्याचार को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।